Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

फड़ लगाने को लेकर विवाद में किया चाकू से वार, तीनों आरोपी गिरफ्तार


अल्मोड़ा। सोमवार देर शाम नगर की चौक बाजार में फड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। घटना को लेकर अल्मोड़ा निवासी सीमा जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति दीपक चंद्र जोशी और जेठ जगदीश चंद्र जोशी के साथ विकास पवार, ध्रुव पवार और आशुतोष पवार ने गाली-गलौज की और चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा संख्या 91/2025 धारा 115(2), 118, 109, 351(2), 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी और पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज होने के एक घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों — विकास पवार, ध्रुव पवार और आशुतोष पवार — को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि इस तरह के कृत्य करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आशुतोष पवार के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2024 के चार मुकदमे—धारा 323, 504, 506, 147, 325 और 427 भादंवि के अंतर्गत—शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास पवार (42 वर्ष), आशुतोष पवार (40 वर्ष) और ध्रुव पवार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों लाला बाजार, अल्मोड़ा के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *