अल्मोड़ा। डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोशिएशन के तत्वाधान में 08 फरवरी से राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के तमाम जिलों से टीमें प्रतिभाग करेंगी। डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन की बैठक में प्रस्तावित प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा हुई। तय हुआ कि आगामी 08 फरवरी 2024 से 10 फरवरी 2024 को अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता को कराने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त जिलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में हेागा। वक्ताओं ने आशा जताई कि टेबल टेनिस की इस प्रतियोगिता होने से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और खेल को बढ़ावा मिलेगा। बैठक का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश उप्रेती, सचिव हरेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम साह, निर्मल रावत, कोषाध्यक्ष सुमित साह, अखिल रतन, हिमांशु पेटशाली, शाकिब सिद्दीकी, इमरोज खान, कमलेश कुमार, प्रदीप बनकोटी, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
अल्मोड़ा में होगी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

Leave a Reply