Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

वन भूमि हस्तांतरण मामलों में डीएम ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश

1001600623



अल्मोड़ा। जनपद में वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े लंबित और प्रगतिरत प्रकरणों की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से प्रस्तावित वन भूमि हस्तांतरण मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण पर व्यक्तिगत ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित भूमि हस्तांतरण मामलों में सभी औपचारिकताएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं, ताकि अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय समन्वय की कमी के कारण किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए और सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी ने वन संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रस्तावों को शीघ्र शासन स्तर तक प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन प्रस्तावों में आपत्तियां या कमियां सामने आ रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रस्ताव को पोर्टल पर अपलोड करने से पहले वन विभाग के साथ उसका आंकलन कर लिया जाए, ताकि संभावित आपत्तियों का समाधान पहले ही किया जा सके। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, प्रदीप धौलाखंडी और मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।