अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की देखरेख में तहसील सोमेश्वर के ग्राम द्यूना में धान की क्रॉप कटिंग की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं खेतों में जाकर फसल काटी और किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोग राजस्व और कृषि संख्यिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। इनसे प्राप्त आंकड़े उत्पादन का अनुमान लगाने, उत्पादकता की गणना करने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दावों के निस्तारण में काम आते हैं। साथ ही इन्हीं आंकड़ों के आधार पर किसानों के हित में नीतियां और योजनाएं तैयार की जाती हैं। ग्राम द्यूना में बनाए गए दो प्लाटों में क्रमशः 8.3 किलोग्राम और 9.4 किलोग्राम धान प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने किसानों को आधुनिक व जैविक खेती अपनाने और विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। किसानों ने इस मौके पर जंगली जानवरों और पेयजल समस्या की ओर ध्यान दिलाया, जिस पर जिलाधिकारी ने समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला, राजस्व उप निरीक्षक नीमा आर्या, ग्राम प्रधान सहित कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
