अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देश-दुनिया से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी बीच धाम से जुड़ा एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जागेश्वर धाम में 6 दिसंबर को पुजारियों के प्रतिनिधि के चुनाव कराए जाएंगे। पुजारी प्रतिनिधि का कार्यकाल तीन वर्ष का निर्धारित है और इसी अवधि के बाद यह चुनाव आयोजित होता है। चुनाव प्रक्रिया उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार कराई जाएगी तथा संपूर्ण मतदान और मतगणना प्रशासन की देखरेख में संपन्न होंगे, ताकि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो सके। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मंदिर से जुड़े विभिन्न वर्गों के सौ से अधिक पुजारी इस बार मतदान करेंगे। चुनाव के लिए मतदाता सूची अपडेट कर दी गई है, जबकि प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धाम परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। संकेत मिल रहे हैं कि मतगणना सम्पन्न होते ही 6 दिसंबर को ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
जागेश्वर धाम में 6 दिसंबर को पुजारी प्रतिनिधि का होगा चुनाव
