अपना उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

क्वारब मार्ग पर भू-स्खलन के चलते भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच-109 मार्ग के क्वारब क्षेत्र में भू-स्खलन और भू-धसाव की स्थिति को देखते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने सुरक्षा कारणों से भारी मालवाहक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं। क्वारब पुल के पास बार-बार मलबा और बोल्डर गिरने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जो रविवार, 29 जून से प्रभाव में आएगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा। जिला पुलिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, अब बागेश्वर, कौसानी और सोमेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन कोसी से होते हुए मजखाली और रानीखेत मार्ग से गुजरेंगे। वहीं पिथौरागढ़, धौलछीना और दन्या की ओर से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन बाड़ेछीना, दन्या, सुवाखान और लमगड़ा के रास्ते शहरफाटक होकर हल्द्वानी जाएंगे। अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जाने वाले भारी वाहन दो वैकल्पिक मार्गों बेस तिराहा, पाण्डेखोला, कोसी होते हुए रानीखेत मार्ग और दूसरा, सिकुड़ाबैंड, लमगड़ा होते हुए शहरफाटक के रास्ते जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता और वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि तय किए गए ट्रैफिक रूट का पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *