Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

यूकेडी ने समूह ‘ग’ भर्ती में पेपर लीक का विरोध किया

1001600623

रुद्रपुर(आरएनएस)। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के कार्यकर्ताओं ने समूह ‘ग की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से राज्यपाल को पत्र भेजकर इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा 21 सितंबर को प्रदेश के 445 केंद्रों पर पटवारी, वीपीडीओ और वीडीओ के 416 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई ही थी कि पेपर 15 मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूकेडी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए बार-बार पेपर लीक होना चिंताजनक है और यह उनकी मेहनत और भविष्य के हित में सही नहीं है। दल ने सरकार और आयोग की इस व्यवस्था की कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने यह भी कहा कि पहले हुई कई परीक्षाओं में भी इसी तरह की समस्या सामने आई थी, लेकिन आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई नहीं की गई। यूकेडी ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।