Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन में हुए इंजीनियरों के तबादले

देहरादून। उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। आज यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन) में इंजीनियरों के बंपर तबादले कर दिए है। जिसका आदेश शासन ने जारी कर दिया है। आदेश अनुसार राजपाल, सहायक अभियन्ता को उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड, पुरौला (उत्तरकाशी) को उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड बालावाला (नवसृजित) किया गया है। सुनील उनियाल, सहायक अभियन्ता को उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड, बड़कोट अतिरिक्त कार्यभार सहायक अभियन्ता (राजस्व), विद्युत वितरण खण्ड, बड़कोट और अतिरिक्त कार्यभार उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड पुरौला (उत्तरकाशी) की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अनुज अग्रवाल सहायक अभियन्ता (राजस्व) विद्युत वितरण खण्ड मोहनपुर अतिरिक्त कार्यभार उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड गणेशपुर (नवसृजित) किया गया है।