Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू का समय बदला

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रात्रि कोविड कर्फ्यू के समय सीमा में बदलाव कर दिया है। जिसके तहत अब रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर चर्चा हुई है। जिसमें निर्णय लिया गया है कि रात्रि कोविड कर्फ्यू अब रात 10:00 बजे से लागू होगी। यही नहीं, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जो व्यवस्थाएं प्रदेश में की गई थी उन व्यवस्थाओं को मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।