उत्तराखंड में तीन दिन बारिश और अंधड़ का अलर्ट, प्रशासन सतर्क

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। शुक्रवार से लेकर रविवार तक राज्यभर में तेज बारिश और अंधड़ की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा की आशंका जताई गई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य के सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में मौसम का मिजाज बदलेगा। शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शनिवार, 19 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। रविवार, 20 अप्रैल को प्रदेशभर में हल्की बारिश और करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दिन के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम की ड्यूटी अफसर वेदिका पंत ने सभी जिलाधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को जाने की अनुमति न दी जाए। साथ ही आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बारिश और अंधड़ की चेतावनी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।