Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना के 2184 नए केस, 5 मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर  कोरोना के 2184 नए मामले आए। एक्टिव केसों की संख्या 30,790 हो गई है। चिंता की बात ये है कि 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, 2260 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 8.96% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 75,101 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 41,892 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभी तक 118 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 55.78% है। वहीं, 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 2, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 1 और प्रेमसुख हॉस्पिटल देहरादून में 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 602 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 322, बागेश्वर में 64, चमोली में 71, चंपावत में 36, हरिद्वार में 199, नैनीताल में 95, पौड़ी 167, पिथौरागढ़ में 80, रुद्रप्रयाग में 212, टिहरी में 62, उधम सिंह नगर में 181 और उत्तरकाशी में 93 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।