अल्मोड़ा। वेतन की मांग के लिए मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को भी कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार कर नाराजगी जताई। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से मरीजों व तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां धरने में पंकज कपिल, विवेक लोहनी, सुशील कुमार, प्रीति, दीक्षित टम्टा, सूरज भण्डारी सहित आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply