Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड : बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल

1001600623

रुड़की : झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर साबतवाली के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। परिजनों ने शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना क्षेत्र के गांव खजूरी निवासी सिकंदर (62) घरेलू सामान लेने के लिए झबरेड़ा बाइक से जा रहा था। गांव साबतवाली के पास दूसरी ओर से आ रही बाइक से आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर घालय हो गए।

दुर्घटना में खजूरी निवासी सिकंदर और कोरवा निवासी मांगेराम गंभीर रूप से घायल हुए। दुघर्टना होती देख राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस और घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल लेकर आए।

1001600623

जहां डॉक्टरों ने सिकंदर को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने शव को अपने साथ लिया और घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि फिल्हाल मांगेराम का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है।