नई टिहरी : टिहरी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार डा. धन सिह नेगी ने रविवार को चंबा ब्लाक के दर्जनभर गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया। इस मौके पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुये नेगी ने पांच सालों में किए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगे हैं।
डा. नेगी जनसंपर्क अभियान के तहत चम्बा ब्लॉक के दिवाड़ा गाव में पहुंचे। जहां पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद माणदा, नकोट, छाती, कोटी, फैगुल, तुंगोली, जगेठी-टिंगरी, खाल-खण्डकरी, बनगोली, मणोगी, कैंछू, कोटद्वारा, दिगोठि ग्रामों का गहन भ्रमण किया।
दिवाड़ा व नकोट में डा. नेगी ने कहा कि मेरे साथ भाजपा ने अन्याय किया है, मैंने पांच साल तक जनता की सेवा की और एक आयातित नेता के लिए मेरा टिकट काटा गया। मैं कांग्रेस नेतृत्व का आभारी हूं। उन्होंने मुझे गले लगाया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का टिकट दिया। पांच साल के कार्यक्रम में मैंने जरूरतमंदों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की अपनी ओर से पूरी कोशिश की।
सड़क, बिजली व पानी के कामों के साथ लगातार विधानसभा में प्रश्न लगाकर जन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को मजबूर किया। लगातार पांच सालों तक जनता के सुख-दुख में साथ रहा। इस मौके पर उनके साथ चम्बा की नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, नई टिहरी की पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम पंवार, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिंह सजवाण, नरेन्द्र चंद रमोला, जगदम्बा प्रसाद बेलवाल, अरविंद मोहन सकलानी, रजनी भट्ट, शीवी भण्डारी, महाजन सिह पंवार, धनवीर सिह नेगी, अमर देव बडोनी, अमर सिंह, पंचम मखलोगा आदि मौजूद रहे।