Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

12 वर्षीय बच्चे की मुफ्त सर्जरी कर नया जीवन दिया

– पांच माह से बाहर निकली आंत से बेहाल था बच्चा

देहरादून(आरएनएस)। पांच माह से बाहर निकली आंत को लेकर बेहाल 12 वर्षीय बच्चे की कोरोनेशन अस्पताल में मुफ्त सर्जरी कर नया जीवन दिया है। पीएमएस डॉ. वीएस चौहान ने मुफ्त की अनुमति दी और वरिष्ठ सर्जन डॉ. एसडी सकलानी ने उसका ऑपरेशन कर दिया। डॉ. सकलानी ने बताया कि एक साल पूर्व आंतों में पानी भर जाने एवं अपेंडिक्स की समस्या होने पर दून अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। जिसमें आंत बाहर निकाल दी गई थी। सात माह बाद आंतों को ऑपरेशन कर अंदर करना था। आधार, आयुष्मान कार्ड और पैसे नहीं होने की वजह से सर्जरी नहीं हो पा रही थी। वह आंत को लेकर परेशान घूम रहा था और मल से सारे कपड़े गंदे हो जाते थे। चाइल्डलाइन उत्तरकाशी के सहयोग से बच्चा यहां पहुंचा। चाइल्डलाइन सुपरवाइजर अनूप रतूडी ने बताया कि बच्चे फैसल के पिता रफीक भुट्टे बेचकर परिवार की गुजर बसर करते हैं। चाइल्डलाइन के आउटरीच कार्यक्रम में बच्चे को परेशानी में देखा। उसे जिला अस्पताल उत्तरकाशी से हायर सेंटर रेफर किया। 25 अगस्त को एम्स ऋषिकेश में तमाम कोशिशों के बाद भर्ती नहीं किया गया। फिर कोरोनेशन अस्पताल लाए तो बच्चे को भर्ती किया गया और कई जांचों एवं खून चढ़ाकर ऑपरेशन किया गया। आधार कार्ड बनवा दिया गया है, आयुष्मान भी बनवाएंगे।