Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

28 मई को यूपी के सीएम योगी पहुंचेंगे टनकपुर

चंपावत। कल यानि शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टनकपुर दौरा तय हो गया है। योगी आदित्यनाथ 28 मई को 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में उतरेंगे। कार के काफिले के साथ बाजार के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी मैदान में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। इसपर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कार्यक्रम तय होने के बाद गांधी मैदान में रैली की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं उनकी सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसी, पुलिस, एसएसबी व अन्य सुरक्षा बल यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं में बल्कि आम लोगों में भी उत्साह है। लोग इंटरनेट मीडिया में यूपी के मुख्यमंत्री के आगमन पर खुशी जताते हुए लोगों से गांधी मैदान में भारी संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।