Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

27 मार्च से सरकारी स्कूलों का प्रवेशोत्सव

देहरादून। सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए 27 मार्च से राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव शुरू किया जाएगा। 11 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रवेशोत्सव में शिक्षकों को अपने आसपास के क्षेत्र के छह से 18 साल के आयु के स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों को चिह्नित करना होगा।
कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले सभी छात्रों की सूची निकटवर्ती सरकारी जूनियर हाईस्कूल या माध्यमिक स्कूलों को उपलब्ध करानी होगी। कक्षा आठ में पास होने वाले छात्रों का अनिवार्य रूप से कक्षा नौ में एडमिशन कराना होगा। 11 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर भव्य रूप में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। निदेशक-एआरटी सीमा जौनसारी ने प्रवेशोत्सव को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए। प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक को ग्राम पंचायत, नगर पंचायत स्तर से आंगनबाड़ी में प्रवेश के लिए तीन से छह साल की उम्र और प्राथमिक स्कूलों में भर्ती के लिए डाटा जुटाना होगा।