अल्मोड़ा।
जनपद के धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा का 22वां स्थापना दिवस सोमवार 26 जून को मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर विद्यालय की प्रगति आख्या पढ़ी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ ही कुमाउंनी गीत व नृत्य के कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर विद्यालय के एमडी जवाहर सिंह बिष्ट ने विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी और इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहने पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले प्रधानाचार्य प्रकाश नाथ गोस्वामी ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक शांति बिष्ट ने की। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं समेत अभिभावक भी शामिल हुए।
Leave a Reply