Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

चुनाव समिति बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने घोषित किया चुनावी कार्यक्रम

1001600623


अल्मोड़ा

आज चुनाव समिति जिला बार एसोसिएशन ने चुनावी कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रैस कर घोषित किया। समिति के मुख्य चुनाव संयोजक भानु प्रकाश तिलारा ने बताया कि आगामी बार के चुनाव के लिए 2 सितम्बर एवं 4 सितम्बर को नामांकन फार्म वितरण, 5 सितम्बर को नामांकन फार्म जमा, 6सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच, 8 सितम्बर को चुनावी सभा, 11 सितम्बर को मतदान एवं 11 सितम्बर को ही सायं 3 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे एवं इसी दिन विजयी प्रत्याशियों की शपथ भी होगी। प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव संयोजक भानु प्रकाश तिलारा, सदस्य वैभव पाण्डेय, भगवती प्रसाद पाण्डेय, विमला नवीन्द्र, संतोष कुमार पन्त, त्रिभुवन शर्मा, कमलेश कुमार आदि शामिल रहे।