Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अतिक्रमण के नाम पर न हो भयभीत, सरकार करेगी हर संभव मदद- कैलाश शर्मा

1001600623


अल्मोडा

अल्मोडा में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें शर्मा ने कहा कि अल्मोडा नगर में जो अतिक्रमण के नाम पर भय बना हुआ है उससे जन मानस भयभीत न हो। सरकार इस पर विचार विमर्श कर रही है। सरकार माननीय न्यायालय के आदेश को लेकर जल्द कोई न कोई रास्ता निकालने के लिए चिंतित है। सरकार बहुत जल्द कोई न कोई रास्ता निकल लेगी।शर्मा ने कहा कि जो भी रास्ता बन सके उस पर सरकार और सरकार का पैनल काम कर रहा है और जल्द ही इसका हल निकल जायेगा।शर्मा ने कहा कि हम किसी भी कीमत में किसी के साथ कोई अहित नहीं होने देगे इसका में विश्वास दिलाता हूं।