अल्मोड़ा। जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि नोडल अधिकारी आईटी सेल समाज कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं में कुछ छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र में अपना आधार अंकित न करने के कारण छात्रवृत्ति से वंचित रह गये थे। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र-छात्राओं को अपना आधार पुनः अंकित करने हेतु विकल्प राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के होम पेज पर दिया गया है।
अनुसूचित जाति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति से वंचित को पुनः मिला मौका

Leave a Reply