Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

डोईवाला की युवती ने निवेश में झांसे में 24 लाख गंवाए

देहरादून(आरएनएस)। ऑनलाइन निवेश कर मोटी कमाई के झांसे में आकर डोईवाला की युवती 24.70 लाख रुपये गंवा बैठी। डोईवाला थाना क्षेत्र निवासी युवती की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है जिनमें रकम जमा हुई और आगे ट्रांसफर की गई। प्रीति रावत निवासी बड़ोवाला, डोईवाला के साथ साइबर ठगी हुई। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने हार्वे नार्मन होल्डिंग लिमिटेड का अधिकारी बनकर व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से महिला को ऑनलाइन बिडिंग के जरिए कम समय में अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। महिला को टेलीग्राम पर एक ग्रुप में शामिल किया गया। जहां अन्य सदस्यों के अच्छे मुनाफे के स्क्रीनशॉट दिखाए गए थे। प्रीति के अनुसार ठगों ने हार्वे नार्मन होल्डिंग लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी भेजा और ऑनलाइन बिडिंग में लाभ कमाने का प्रलोभन दिया। प्रीति रावत ने इस झांसे में आकर विभिन्न बैंक खातों में पैसे स्थानांतरित किए। सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम थाना देहरादून में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क रहें और अनजान व्यक्तियों के झांसे में न आएं।