हरिद्वार(आरएनएस)। पति के दूसरी शादी करने की बात कहने से खिन्न होकर महिला के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के भाई ने जीजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुमननगर निवासी अनुपम मिश्रा की पत्नी रानी मिश्रा ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया था। रानी के भाई बरेली के कुसुम नगर मकान संख्या 88 निवासी शर्मा पुत्र रामशंकर शर्मा ने इस बारे में पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2008 में अनुपम मिश्रा पुत्र राम प्रकाश मिश्रा निवासी मोहल्ला कुंवरगंज तिलहर जिला शाहजहांपुर यूपी हाल निवासी सुमनगर से हुई थी।
पति पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, मुकदमा दर्ज





