Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की मांग तेज, वीएचपी-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जालना में किया प्रदर्शन

जालना (आरएनएस)। महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग तेज हो रही है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जालना में जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा है।
महाराष्ट्र के जालना में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अतुल उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि औरंगजेब क्रूर शासक था। इसलिए उसकी कब्र इस धरती पर नहीं चाहिए। जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हमने जल्द से जल्द औरंगजेब की कब्र को तोडऩे की मांग की है।
अतुल उपाध्याय ने चेतावनी दी कि यदि औरंगजेब की कब्र नहीं तोड़ी गई तो जैसे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कारसेवा करके बाबरी को उद्ध्वस्त किया था, वैसे ही औरंगजेब की कब्र को हम उद्ध्वस्त कर देंगे।
बता दें कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर महाराष्ट्र-गोवा विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने रविवार को कहा था कि कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ करने में लगे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि वह देश का आइकॉन नहीं हो सकता है। औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किया। हिन्दुओं पर अत्याचार किया। अपने पिता के साथ अत्याचार किया। ऐसे क्रूर व्यक्ति को कोई भी चिह्न इस देश में अब सहन नहीं किया जाएगा। इसलिए हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि हिन्दुओं की भावना को समझते हुए औरंगजेब की कब्र को वहां से हटाए।