Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

आपदा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए करेंगे प्रदर्शन

1001600623

देहरादून(आरएनएस)।  कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से मंगलवार को जिला कार्यालय में रविंद्र नौडियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें आपदा पीड़ितों को मुआवाजा देने, पुनर्वास करने, एलिवेटेड रोड परियोजना को निरस्त करने समेत अन्य मांगों को लेकर छह अक्टूबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया। सचिव देहरादून अनंत आकाश ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में प्रदर्शन करने के साथ विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आपदा में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया। सरकार से मृतकों के परिजनों को कम से कम पचास लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इस दौरान राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, जिला सचिव शिवप्रसाद देवली, सचिव मंडल के लेखराज, भगवंत पयाल, नुरैशा अंसारी, राम सिंह भंडारी, अनिता रावत, शैलेन्द्र परमार, अय्याज खान, राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।