1001600623

Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

सोमेश्वर और चितई में जंगल की आग पर समय रहते पाया काबू

1001600623


अल्मोड़ा। सोमेश्वर और चितई क्षेत्र में शनिवार शाम जंगल में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा की टीमों ने समय रहते नियंत्रित कर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। एक ही शाम दो अलग-अलग स्थानों से आग की सूचना मिलने पर फायर सर्विस की दो टीमों को तत्काल रवाना किया गया और दोनों ही स्थानों पर आग पर काबू पा लिया गया। फायर स्टेशन अल्मोड़ा को शुक्रवार को शाम 6 बजकर 39 मिनट पर सोमेश्वर क्षेत्र में जंगल की आग की सूचना मिली। इसके बाद रात 8 बजकर 42 मिनट पर चितई क्षेत्र के पास भी जंगल में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट की दो अलग-अलग टीमें मौके के लिए रवाना हुईं। सोमेश्वर क्षेत्र में आग लगातार सोमेश्वर तहसील परिसर की ओर बढ़ रही थी। फायर सर्विस टीम ने मोटर फायर इंजन के माध्यम से पंपिंग कर हौज रील की सहायता से आग को बुझाया और फैलने से रोक लिया। वहीं चितई क्षेत्र में लगी आग मुख्य मार्ग से दूर जंगल में फैली हुई थी। यहां वन विभाग की टीम के साथ मिलकर बीटिंग मेथड के जरिए कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर बुझाया गया। आग बुझाने की कार्रवाई में लीडिंग फायरमैन ओम प्रकाश, फायर स्टेशन ड्राइवर रमेश सिंह, फायर स्टेशन ड्राइवर हरीश रावत, फायरमैन धीरेंद्र सिंह, मो. अशरफ और जीवन जोशी के साथ महिला फायरमैन प्रियंका और आकांक्षा डसीला शामिल रहीं।