रामगढ़ (नैनीताल)।
आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के अंतर्गत रामगढ़ रेंज के डहरा अनुभाग में आगामी वनाग्नि काल 2026 को देखते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमृतपुर एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों व शिक्षकों के लिए अग्नि सुरक्षा एवं बचाव विषय पर एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर वन विभाग के वनकर्मी सागर सिंह जीना द्वारा बच्चों एवं उपस्थित जनों को वनाग्नि से होने वाले नुकसान, उसके कारणों तथा उससे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी आग का कारण बन सकती है तथा जंगलों को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जीना ने बच्चों को आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय सुरक्षित स्थान पर जाने, बड़ों को तुरंत सूचना देने तथा आग से दूरी बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक व जलती वस्तुओं को जंगल में न फेंकने की अपील की।
बैठक में वन दरोगा, वन आरक्षी मनीष पांडे, विद्यालय के अध्यापकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने वन संरक्षण व पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी वनाग्नि काल में जनहानि व वन संपदा को होने वाले नुकसान को रोकना तथा बच्चों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना रहा।




