अल्मोड़ा।
36वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, नागरिकों में यातायात अनुशासन की भावना विकसित करने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।
एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा रघुनाथ सिटी मॉल से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बाइक रैली रघुनाथ सिटी मॉल से प्रारंभ होकर मॉल रोड, टैक्सी स्टैंड, लिंक रोड, लोअर माल रोड, बेस तिराहा, करबला होते हुए पुनः रघुनाथ सिटी मॉल पर संपन्न हुई।
रैली के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नागरिकों को निम्नलिखित संदेश दिए गए—
- दोपहिया वाहन चलाते समय मानक हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग
- चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का नियमित उपयोग
- तेज गति, लापरवाही एवं नशे की अवस्था में वाहन न चलाने की अपील
- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने का संदेश
- यातायात संकेतों, सड़क चिह्नों एवं नियमों का पालन
- गलत दिशा में वाहन न चलाने एवं ओवरटेकिंग नियमों का पालन
- नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देने की अपील
- पैदल यात्रियों को प्राथमिकता देने
- दुर्घटना की स्थिति में घायलों की त्वरित सहायता एवं मानवीय कर्तव्य निभाने का संदेश
- वाहनों के वैध दस्तावेज रखने हेतु जागरूकता
कार्यक्रम के दौरान गोपाल दत्त जोशी (सीओ अल्मोड़ा), नरेन्द्र कुंवर (सीएफओ अल्मोड़ा), रश्मि भट्ट (एआरटीओ अल्मोड़ा), रमेश चन्द्र प्रतिसार (निरीक्षक अल्मोड़ा), दरबान सिंह मेहता (प्रभारी निरीक्षक यातायात), योगेश चन्द्र उपाध्याय (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा), जानकी भंडारी (प्रभारी महिला कोतवाली), सुमित पाण्डे (प्रभारी इंटरसेप्टर) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।





