Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अनियमितताओं पर आठ मेडिकल स्टोरों से मांगा जवाब

1001600623


अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शुक्रवार को बसोली और सोमेश्वर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा और ड्रग इंस्पेक्टर पूजा जोशी की टीम ने ‘सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन’ अभियान के तहत किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में एक्सपायर्ड दवाओं की जांच की गई और संचालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए। जांच के दौरान कई दुकानों में अनियमितताएं सामने आने पर आठ मेडिकल स्टोर संचालकों को सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम ने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी बॉक्स नियमानुसार नहीं बनाए गए थे। इसके अलावा कई स्थानों पर कैश मेमो का रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा था और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी निरीक्षण के समय उपलब्ध नहीं कराई गई। कुछ दुकानों में एक्सपायर्ड दवाएं मिलने पर उसे जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताया गया है। निरीक्षण के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे नियमानुसार कैश मेमो की व्यवस्था करें, लेबलयुक्त एक्सपायरी बॉक्स बनाएं, सभी ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराएं और एक्सपायरी दवाओं का सही रखरखाव सुनिश्चित करें। साथ ही दुकानों में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।