अल्मोड़ा। ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत विकासखंड हवालबाग की न्याय पंचायत खत्याड़ी में जन मिलन केंद्र पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ही जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना और पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना रहा। शिविर में राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा, ब्लॉक प्रमुख हिमानी कुंडू और जिला विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार पंत ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों को शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। शंकर कोरंगा ने कहा कि शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में ही समाधान मिल रहा है, इसलिए अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। शिविर में कुल 89 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 77 का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। इसके अलावा प्रमाण पत्रों के लिए 590 आवेदन भरवाए गए और 687 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे शिविर शासन और जनता के बीच सेतु बन रहे हैं और लंबित शिकायतों का भी शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत खत्याड़ी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित





