रुद्रपुर। ग्रामसभा हल्दी फार्म के ग्रामीण शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह को सौंपा। कहा कि रेलवे फाटक संख्या 18 से हल्दी फार्म समेत विभिन्न गांवों का मुख्य रास्ता है।
यह रास्ता क्रोकोडाइल पार्क को भी जाता है, जिसे रेलवे द्वारा बंद किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों के सामने विभिन्न प्रकार की परेशानियां खड़ी हो जाएंगी। फाटक बंद होने से ग्रामीणों को दो किलोमीटर अतिरिक्त आवागमन करना पड़ेगा।
जिससे किसानों को भी काफी दिक्कत होंगी। उन्होंने फाटक को बंद किए जाने से रोके जाने की मांग की है। इस मौके पर अंकित सिंह, यशपाल, प्रमोद मौर्या, गोपाल चंद, शंभू आदि मौजूद रहे।