Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

Haridwar ।। जिला कारागार में बंदियों के साथ मनाया जाएगा हिन्दू नववर्ष : पंडित अधीर कौशिक

1001600623

हरिद्वार।  श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने शनिवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू हो रहे हिन्दू नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आदि अनादि काल से हिन्दू नववर्ष की पद्धति चली आ रही है।

लेकिन आज के परिवेश में पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते हुए अंग्रेजी नववर्ष युवा पीढ़ी मना रही है। युवाओं को अपनी संस्कृति की और लौटना चाहिए। हिन्दू नववर्ष सनातन संस्कृति एवं परंपरांओं को दर्शाने वाला नववर्ष होता है।

हमें हिन्दू नववर्ष को ही अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू नववर्ष पर धर्मनगरी के विभिन्न चौराहों की साज सज्जा की जाएगी। उत्साहपूर्वक नववर्ष के आगमन को हिंदू संस्कृति के अनुरूप मनाया जाएगा।

1001600623

उन्होंने कहा कि रोशनाबाद जेल में बंदियों के साथ नववर्ष के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पंडित अधीर कौशिक ने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति की और बढ़ेंं। पाश्चात्य संस्कृति का त्याग करें। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों को नववर्ष की विशेषताओं को समाज के समक्ष रखना चाहिए।

RNS/DHNN