Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

13 अप्रैल को राज्यपाल पहुंचेंगे अल्मोड़ा

1001600623

अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने अवगत कराया कि मा0 राज्यपाल उत्तराखण्ड ले0 जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह जनपद अल्मोड़ा के एक दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं। मा0 राज्यपाल 13 अप्रैल को प्रात 9:25 बजे धारचूला से प्रस्थान कर 10:00 बजे एस0एस0जे परिसर अल्मोड़ा पहुॅचकर 10:30 बजे से 12:30 बजे तक जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करेंगे। मा0 राज्यपाल दोपहर 12:00 बजे से 12:45 बजे तक भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक करेंगे तथा 12:45 से 01:30 बजे तक स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि मा0 राज्यपाल अपराह्न 01:30 बजे से 2ः00 बजे तक प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके उपरांत मा0 राज्यपाल अपराह्न 03:15 बजे अल्मोड़ा से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।