अल्मोड़ा। रानीखेत फायर स्टेशन की ओर से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान रानीखेत में मॉक ड्रिल आयोजित कर अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा नरेंद्र सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत गणेश चंद्र के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य स्टाफ को घरेलू गैस सिलेंडर से आग लगने, शॉर्ट सर्किट समेत अन्य कारणों से आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। अग्निशमन टीम ने डेमो के माध्यम से आग बुझाने के व्यावहारिक तरीके समझाए और बताया कि आपात स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए। फायर टीम ने आग लगने पर अपनाई जाने वाली सावधानियों, अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग और सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया पर भी विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही मॉक ड्रिल के जरिए यह भी बताया गया कि आगजनी या आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य कैसे त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी तरीके से किया जा सकता है।
रानीखेत फायर स्टेशन ने आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान में मॉक ड्रिल से अग्नि सुरक्षा का दिया प्रशिक्षण





