Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

आम आदमी पार्टी को झटका, प्रदेश सचिव शर्मा भाजपा में शामिल

देहरादून। बुधवार को आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा, जब आप पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा ने आप पार्टी की गलत नीतियों के कारण आप का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।

शर्मा ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी छोड़ दी है। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दी गई।

आपको बता दें कि राजेश शर्मा बीते 2 वर्षों से देहरादून की रायपुर विधानसभा में गली-गली जाकर कड़ी मेहनत कर रहे थे। लेकिन रायपुर में मसूरी से तैयारी कर रहे प्रत्याशी को टिकट दे दिया गया, जबकि मसूरी में एक गोरखपुर यूपी से हाल ही में आये व्यक्ति को टिकट दिया गया।