पौड़ी(आरएनएस)। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को समग्र शिक्षा एवं प्रधानमंत्री पोषण जिला परियोजना समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें डीएम ने कहा कि समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान गंभीरता से हो। इसके लिए रोस्टर के अनुसार स्कूलों का नियमित निरीक्षण करते हुए बच्चों की काउंसलिंग की जाए व उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल त्रिपालीसैंण की गुणवत्ता और वहां की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाए। वर्चुअल लैबों को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए। निर्माण कार्यों की वित्तीय प्रगति की नियमित समीक्षा हो। पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि खराब गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री बच्चों तक न पहुंचे। बीआरसी और सीआरसी स्तर पर आयरन दवाओं तथा एल्बेंडाजोल की एक्सपायरी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को कम से कम 15 दिन पहले दे दी जाए। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार में इनवर्टर, गीजर, वाशिंग मशीन आदि खरीदने के लिए ढाई लाख की अतिरिक्त स्वीकृत भी दी। आपदा प्रभावित विद्यालयों के भवनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। सीईओ नागेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि वर्तमान में 1335 प्राइमरी, 252 उच्च प्राथमिक और 302 हाईस्कूल और इंटर कॉलेज संचालित हैं। शिक्षा विभाग के अंतर्गत तीन प्रमुख केंद्र पोषित योजनाएं समग्र शिक्षा अभियान, पीएम श्री योजना और पीएम पोषण योजना जनपद चल रही है। बैठक में एडीएम अनिल गर्ब्याल, सीएमओ डॉ. एसएम शुक्ला, डीएसओ अरुण वर्मा, कोषाधिकारी अमर्त्य विक्रम सिंह और सभी बीईओ मौजूद रहे।
आपदा की जद में आए स्कूलों को समय पर ठीक करें : डीएम
