Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

आपदा पीड़ितों के ईलाज को सरखेत पहुंची मेडिकल टीम

1001600623

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आपदा प्रभावित सरखेत में पहुंची। यहां पर टीम ने आपदा प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। सीएमओ डा। मनोज उप्रेती ने बताया कि सरखेत में मेडिकल टीम ने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप कर उन्हें जरूरी दवाएं दी। वहीं, 15 लोगों की जरूरी जांचें भी की गई। यहां पर कई लोगों को बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, जुकाम आदि की शिकायत है। मेडिकल टीम में डा। सुनील, फार्मासिस्ट उर्मिला द्विवेदी, कुसुम चौहान, सीएचओ बबीता असवाल और सृष्टि नेगी, केशव, सुनील, हरीश डबराल, निर्मला ममगाईं, कुसुम, चैता देवी आदि मौजूद रहे।