Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

Almora । विभिन्न मांगों को लेकर उपराजस्व निरीक्षकों की कलम बंद हड़ताल जारी

अल्मोड़ा : पर्वतीय राजस्व निरीक्षको, उप निरीक्षकों व राजस्व सेवकों की विभिन्न मांगों को लेकर तहसील क्षेत्र में कलम बंद हड़ताल 9वें दिन भी जारी रही है। तहसील भिकियासैंण में 70 प्रतिशत क्षेत्र में कानून व्यवस्था राजस्व पुलिस के पास है।

राजस्व पुलिस संवर्ग के हड़ताल के चलते ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो रहे हैं। हड़ताली कर्मचारियों ने बैठक कर कहा जब तक उनकी मागों का निराकरण नहीं होता आन्दोलन जारी रहेगा।यहां संगठन के तहसील अध्यक्ष पंकज फर्त्याल,शुभमसिंह,बीसी मठपाल,संजयसिंह,पूरनचंद्र,आरएल वर्मा,पूनम सिसौदिया,जमुना राणा,कुबेरसिंह,पंकज मेहरा आदि रहे।