अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय आर्या ने पत्रकार वार्ता में बताया। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में इकोकार्डियोग्राफी शुरू कर दी गई है। आईसीयू में भर्ती दिल के गंभीर रोगियों की जांच इकोकार्डियोग्राफी के द्वारा की जाएगी। ऑपरेशन थिएटर शुरू करने के संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय आर्या ने बताया कि जैसे ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को ऑपरेशन थिएटर स्थानांतरित कर दिया जाएगा उसके तुरंत बाद ऑपरेशन थिएटर शुरू कर दिया जाएगा। ऑपरेशन थिएटर शुरू करने को मेडिकल कॉलेज की तैयारियां पूर्ण हैं। डॉ अजय आर्या ने बताया कि पेट के मरीजों के लिए एंडोस्कोपी की सुविधा भी शुरू की जा रही है जिससे कि पेट के मरीजों को फायदा मिलेगा। एंडोस्कोपी के जरिए पेट के मरीजों की आंतों की जांच की जाएगी। यह सुविधा फिलहाल पर्वतीय क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं थी, जिसके लिए मरीजों को हल्द्वानी जाना पड़ता था।
यहाँ पत्रकार वार्ता में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय आर्या, डॉ अशोक और डॉक्टर अनिल पांडे मौजूद रहे।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में इकोकार्डियोग्राफी शुरू
