अल्मोड़ा। अल्मोड़ा निवासी लावन्या ने रियलिटी शो द नेक्स्ट स्टार में क्लासिकल डांस में विजेता का खिताब जीता है। लावन्या ने अल्मोड़ा के बीयरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आठवीं तक की पढ़ाई की है। वर्तमान समय में वह सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज लखनऊ में कक्षा 9th में पढ़ाई कर रहीं हैं। साथ में महाविद्यालय भातखंडे लखनऊ में कथक की बारीकियां सीख रही है। द नेक्स्ट स्टार शो के ग्रैंड फिनाले की विजेता बनने पर लावन्या के पिता दिनेश चंद्र मठपाल, माता गीता मठपाल, गुरू हर्ष टम्टा व समस्त क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। यह शो रविवार को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
Leave a Reply