अल्मोड़ा, बुधवार। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष 2026 के मद्देनज़र जिले में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और फायर विभाग सतर्क हो गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर अग्निशमन विभाग ने जिले के प्रमुख होटलों, रिसॉर्ट, मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फायर रिस्क निरीक्षण अभियान चलाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र कुंवर ने 24 दिसंबर को थाना सल्ट क्षेत्र के अंतर्गत मार्चुला स्थित कार्बेट रिवर वैली, होटल हरिकांता, तरंगी रामगंगा रिसॉर्ट और लाटिग्रे रिसॉर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान होटलों और रिसॉर्ट में लगे फायर एक्सटिंग्विशर तथा अन्य अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता की जांच की गई। साथ ही आग लगने की स्थिति में सुरक्षित निकासी के लिए प्रवेश और निकास मार्गों का भी परीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि सभी अग्नि सुरक्षा उपकरण मानकों के अनुरूप और हर समय क्रियाशील स्थिति में रखे जाएं। इसी क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण सिंह की ओर से अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में रिलायंस मॉल, होटल अल्मोड़ा रेजिडेंसी, नायरा पेट्रोल पंप चौसली, कांटिनेंटल बार सहित अन्य होटल और रेस्टोरेंट का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। यहां भी मौजूद अग्निशमन उपकरणों की जांच की गई और प्रबंधकों तथा कर्मचारियों को उनके सही उपयोग की जानकारी दी गई। कर्मचारियों को आग की आपात स्थिति में त्वरित और सुरक्षित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
नव वर्ष से पहले अग्नि सुरक्षा को लेकर किया निरीक्षण







