Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अस्पताल में शराब पीकर सो गया कर्मचारी, मरीज रहे परेशान

1001600623

देहरादून। दून अस्पताल की इमरजेंसी एक कर्मचारी शराब पीकर एक कोने में सो गया, जिससे इमरजेंसी में रात को परेशानी का सामना करना पड़ा।
डाक्टर-स्टाफ से लेकर मरीज और तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ी। कर्मचारी को बार बार मना किया गया है, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आता। जिससे अन्य कर्मचारी भी परेशान रहते हैं। कर्मचारी के ऐसे कृत्य से कर्मचारी को ही मरीजों को शिफ्ट कराने, एक्सरे और सीटी कराने पड़े। ईएमओ डा. प्रशांत सिंह की ओर से इमरजेंसी प्रभारी एवं एमएस को इस संबंध में चिट्ठी लिखी गई है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है। ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कत न आए और इमरजेंसी में काम सुचारू रहे। एमएस डा. केसी पंत ने कहा कि शिकायत का संज्ञान लिया गया है। उसे दूसरी जगह लगा दिया गया है। ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी को सख्त दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।