चमोली। सोमवार को सुबह चटख धूप खिलने के बाद अचानक मौसम तेजी से बदला और बदरीनाथ के नर नारायण, नील कंठ पर्वत समेत पूरी बदरीपुरी में हिमपात शुरू हो गया। देखते ही देखते पूरी बदरीपुरी में बर्फ की चादर बिछ गई। बदरीनाथ में बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आ गई है। बार-बार बदलते मौसम और ठंड से बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को हेमकुंड, रुद्रनाथ में भी हल्का हिमपात हुआ।
Leave a Reply