Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्र-छत्रों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ



अल्मोड़ा। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग के द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक पोस्टर, निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा विषयक चित्र बनाए गए तथा वाद-विवाद, निबन्ध प्रतियोगिता के द्वारा यातायात नियमों एवं मार्ग संकेतकों, यात्रा के दौरान ध्यान में रखी जाने वाली बातों का उल्लेख किया। निबन्ध प्रतियोगिता में कंचन रानी प्रथम, विनीता बिष्ट द्वितीय, आयुषी नेगी एवं कमला तिवारी तृतीय स्थान पर, वाद-विवाद प्रतियोगिता में तन्नु बिष्ट एवं खुशी बिष्ट प्रथम, कमला तिवारी एवं प्रियंका बिष्ट द्वितीय, भारती आर्या एवं आदित्य भाष्कर तृतीय स्थान पर तथा पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में खुशी बिष्ट-प्रथम, तन्नु बिष्ट-द्वितीय एवं माही नेगी तृतीय स्थान पर रहे और जूनियर वर्ग में पल्लवी जोशी ने प्रथम, मानसी आर्या ने द्वितीय एवं कोमल कनवाल ने तृतीय स्थान पाया। प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्भागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क-सुरक्षा विषयक शपथ भी दिलाई गई और छात्र-छात्राओं का आह्वान किया गया कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और समाज को इस सम्बन्ध में जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल के द्वारा भी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा विषयक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण निर्मल पंत,  नवीन वर्मा, सुनीता बोरा आदि के साथ-साथ परिवहन विभाग के शुभम जोशी, आनन्द प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *