Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

भगवान गोपीनाथ के साथ खेली होली

चमोली(आरएनएस)। रंग पर्व होली गोपेश्वर में रंग जमा गयी। गोपेश्वर की होली में हजारों होल्यार शामिल हुये। गोपेश्वर में भगवान गोपीनाथ के सानिध्य में खेले जाने वाली की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड के अलग अलग क्षेत्रों के साथ ही देश के अलग अलग राज्यों के साथ ही स्वीडन से भी गोपेश्वर की होली खेलने और देखने महिला की टीम गोपेश्वर पहुंची। गोपेश्वर में इस बार इतने होल्यार शामिल हुये कि जब पूरा गोपीनाथ मंदिर परिसर होल्यारों से भर गया तब रामलीला मैदान और गोपीनाथ मंदिर की गलियों में भी होल्यारों ने होली खेली। आयोजक टीम के अपूर्व भट्ट, नवल भट्ट, अमित रावत,भानु प्रताप, लोकेश रावत, मनीष नेगी, अशोक बिष्ट, प्रवीण समेत पूरी टीम ने बताया गोपेश्वर की होली हमेशा की तरह भव्यता से मनायी गयी। पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था के सफल इंतजाम किये थे।