Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

बजट सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से 599 सवाल

देहरादून। गैरसैंण में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने बड़ी संख्या में सरकार से सवाल पूछेंगे। विधानसभा सचिवालय को अभी तक विधायकों की ओर से 599 सवाल मिल गए हैं। विधानसभा के अधिकारियों ने बताया कि पक्ष और विपक्ष के अधिकांश विधायकों की ओर से सड़क, बिजली, पानी शिक्षा, स्वास्थ्य और मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों के प्रश्न पूछे हैं। विदित है कि विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का बजट अभिभाषण होगा। उसके बाद सदन में आर्थिक सर्वेक्षण, कैग की रिपोर्ट और वर्ष 2023- 24 का बजट पेश किया जाएगा। वित्त विभाग की ओर से नए वित्तीय वर्ष के लिए करीब 80 हजार करोड़ का बजट तैयार किया गया है जिस पर विधानसभा की मुहर लगाई जानी है। इसके साथ ही सत्र के दौरान सख्त नकल रोधी कानून के साथ ही कई विधेयकों को भी पारित किया जाना है।

गैरसैंण पहुंचे विधानसभा के अफसर
विधानसभा सत्र की तैयारियों के लिए विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारी गैरसैंण पहुंच गए हैं। विधानसभा के अधिकारियों ने बताया कि सत्र की तैयारियों को तकरीबन अंतिम रूप दिया जा चुका है। सोमवार को सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले गैरसैंण में ही कार्यमंत्रणा समिति की बैठक और दलीय नेताओं की बैठक भी होनी है। इसके साथ ही सरकार ने 13 मार्च को गैरसैंण में कैबिनेट की बैठक भी रखी है।