APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

अल्मोड़ा पुलिस: शराब के नशे मे वाहन चला रहे कार चालक और आबकारी अधिनियम से संबंधित वांरटी को किया गिरफ्तार


अल्मोड़ा। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक, उपनिरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, ओवरसवारी, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। रविवार को थाना दन्या पुलिस के चौकी प्रभारी जागेश्वर उपनिरीक्षक बलबीर सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान पनुवानौला बाजार में वाहन संख्या- यूके01सी 9138 ऑल्टो कार के चालक मोहन सिंह रावत निवासी मल्ला गैराड़, झाकरसैम दन्या, अल्मोड़ा को शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर ऑल्टो कार को सीज किया गया।

आबकारी अधिनियम से संबंधित वांरटी अभियुक्त गुरुग्राम से किया गिरफ्तार
रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या- 89/2021, धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त अमित कुमार शंखधर निवासी गुड़गांव, हरियाणा, न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था तथा नवंबर, 2020 से फरार चल रहा था। सल्ट पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए रविवार 20 अगस्त को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। यहाँ पुलिस टीम में थाना सल्ट से अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा, हैड कांस्टेबल मनोज रावत शामिल रहे।