अल्मोड़ा। सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के गणनाथ रेंज के कफड़खान क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों द्वारा सफाई अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी पूरन चन्द्र तिवारी वन दरोगा मोहन सिंह बिष्ट, वन बीट अधिकारी मनोज कांडपाल, सरपंच दिनेश पिलख्वाल, ग्राम प्रधान हर्ष पिलख्वाल, राजीव पिलखवाल, नैन सिंह, कुंदन मेर, नन्दन सिंह, मोहन राम, अमित टम्टा, देवेन्द्र पिलखवाल, गोविन्द पिलखवाल विशन राम आदि उपस्थित थे।
कफड़खान में चला सफाई अभियान

Leave a Reply