अल्मोड़ा। पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी ने रविवार को थाना लमगड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना, बैरक और भोजनालय सहित व्यवस्थाओं की जांच की। अभिलेखों को अद्यावधिक रखने, ऑनलाइन जीडी व आईआईएफ फॉर्म समय पर फीड करने तथा लंबित विवेचनाओं, शिकायतों और वारंटों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र में जनता दरबार भी लगाया गया। माघ खिचड़ी के आयोजन के बीच सीएलजी सदस्यों, व्यापार मंडल, वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी गईं, जिनमें कुछ का मौके पर समाधान किया गया। सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों, बिना सत्यापन किराएदार न रखने और साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए होमगार्ड जवान शिवराज सिंह को नगद पुरस्कार दिया गया। निरीक्षण में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने थाना लमगड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया







