अल्मोड़ा।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अल्मोड़ा में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड़ पर है। सरकार के निर्देश के बाद सोमवार को जिला अस्पताल समेत जिलेभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा। ताकि कोरोना मामले बढ़ने पर मरीजों को समय से उपचार मिल सके। दरअसल देश भर समेत जिले में भी इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। सोमवार को अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत ब्लॉकों के सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर व्यवस्थाओं को परखा गया। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, वेंटिलेंटर समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा। कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उपचार किया। एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों की भी जांच की गई। इससे की आने वाले समय में कोरोना से आसानी से निपटा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल समेत ब्लॉकों के बढ़े अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई। हालांकि जिन में कमी थी वो भी ठीक की गई।
Leave a Reply